श्रद्धांजलि से आए पुष्पांजलि को चले

समाज में दिखावा समारोह का सैलाब-सा आ गया है। समाज का बहुमूल्य पैसा समय व ऊर्जा इन समारोहों पर खर्च हो रही है। सबसे अहम बात यह है कि समाज में समरोह में भोजन की अत्याधिक बर्बादी हो रही है। आज के समारोहों ने प्लास्टिक कचरे की बहुत गंभीर समस्या भी उत्पन्न कर दी है। समारोह इतने बढ़ गए हैं कि आदमी को समझ ही नहीं आ रहा कि कहां जाएं और कौन-सा छोड़ें। विवाह के एक दर्जन समारोह हो रहे हैं । जन्म दिवस, सेवानिवृति, सालगिराह, प्रमोशन पार्टी, किट्टी पार्टी इत्यादि के मकड़ जाल में उलझे मानव ने श्रद्धांजलि समारोह के समय भी पकवानों की लम्बी लिस्ट तैयार कर ली है।  पंजाब में एक नई सामाजिक बुराई ने जन्म ले लिया है। पंजाबियों ने तमाम छोटे-बड़े समारोह घर से ही नहीं बल्कि शहर से भी बाहर निकाल दिए हैं। चादर से पैर बाहर निकाल कर प्रत्येक आदमी शहर के बाहर स्थित मैरिज पैलेसों में जा पहुंचा है। आधी-आधी रात तक चलने वाले इन समारोहों में पहुंचना भी परीक्षा से कम नहीं। मैं अक्सर अपने बहुत अमीर डॉक्टर मित्र के साथ दूर-दराज़ स्थित समारोह में जाता हूं। हंसमुख डॉक्टर अक्सर समारोह में दो बातें नोट करता है। डीप फ्राई स्नैक्स चखते लोग जूस,ठण्डे पेय,कॉफी, मथुरा -वृंदावन दूध का सेवन भी साथ साथ किए जाते हैं। कई गणमान्य व्यक्ति तो विवाह में अपना ही शो चला देते हैं। ये सज्जन वेटरों को पैसे दे देते हैं। पटियाला पेग लगाने के शौकीन ये गणमान्य व्यक्ति अपने दो तीन टेबल अलग ही लगवा लेते हैं। वेटरे पेग बनाते रहते हैं और ये चढ़ाते रहते हैं। वेटर मछली लाते रहते हैं और ये खाते रहते हैं। ’सज्जणा तेरियां पौं बारां’ (पौं बारां भी 1200) पिछली सर्दियों में मेरे एक मित्र फिलीपींस से भारत आए। फिलीपींस में पैसा कमाना आसान नहीं । एक-एक पैसा सांप की बिल से निकालना पड़ता है। तमाम पंजाबियों का वहां ब्याज का कारोबार है। जिसमें बहुत ज्यादा जोखिम  है। मेरी उनके साथ 7/51 हो  गई क्योंकि वह अपने पुत्र रोणकी राम का जन्मदिन पैलेस में मनाना चाहते थे। उनकी धर्म पत्नी शिक्षित है व डीजे ड्रम व डांसरों के विरूद्ध है। मेरा जिद्दी दोस्त नहीं माना। कर दी धमाल। वेटर चण्डीगढ़ से काले कोट पहन कर आए। पीतल की क्रॉकरी मुरादाबाद से। अमृतसर से दिल्ली तक कार्ड बांटे मिठाई के साथ। कोई किसी को समझा नहीं सकता। मेरी बुजुर्ग मासी कैनेडा के  शहर वेंकूवर में रहती है। वो अक्सर कहती हैं कि पैसे कम खर्चा करो। मेरे छोटे से शहर नंगल का एक अमीर लड़का कुछ समय पहले ही प्री वैड शूट के लिए मनाली गया था। समाज में बढ़ रहे समारोह कम करने की जरूरत है। 

-मो. 98156-24927