मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा अर्चना

मुंबई, 2 सितंबर, पूरे देश में विघ्नहर्ता श्री गणेश का उत्सव पूरी तैयरियों के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, गणेश चतुर्थी के अवसर पर मनाये जाने वाले इस उत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है और दस दिनों तक नियमपूर्वक उनकी पूजा अर्चना कर दसवें दिन विसर्जन किया जाता है।महाराष्ट्र में यह पर्व सबसे अधिक धूमधाम से मनाया जाता है। मुंबई में लालबाग के राजा के अदभुत स्वरूप को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है तो वहीं सिद्धिविनायक मंदिर में भी भगवान गणेश के दर्शनों के लिए सुबह से लंबी लाइनें लगी हुई हैं, वहां सुबह गणेश चतुर्थी के दिन होने वाली खास आरती भी की गयी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की