पठानकोट एयरबेस पर भारतीय वायुसेना कल करेगी आठ अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात 

पठानकोट, 02 सितंबर - (आर सिंह) - दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका निभाने वाला लड़ाकू हेलीकॉप्टर से जाने जाते अपाचे हेलीकॉप्टर पठानकोट एयरबेस पर भारतीय वायुसेना द्वारा तैनात करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम 3  सितंबर को करवाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना द्वारा देश की सुरक्षा को मुख्य रखते हुए आठ अपाचे हेलीकॉप्टर 3 सितंबर को पठानकोट एयरबेस पर तैनात किये जायेंगे। भारत सरकार और वायुसेना द्वारा यह फैसला पठानकोट एयरबेस की रणनीतिक महत्ता को मुख्य रखते लिया गया है। इससे पहले आज इस हेलीकॉप्टर में पठानकोट एयरबेस से विंग कमांडर अभिनंदन ने वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ उड़ान भरी। इस उड़ान से पहले पूरी तरह से तैयार विंग कमांडर अभिनंदन और सेना प्रमुख बीएस धनोआ वायुसेना के सैनिकों को मिले। सैनिकों ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।