कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली, 03 सितंबर - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को 354 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का रिमांड पूरा होने पर दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा दिया। रतुल पुरी के वकील विजय अग्रवाल की दरख्वास्त पर स्पेशल जज संजय गर्ग ने जेल सुपरिटेंडेंट को आदेश दिया कि रतुल पुरी को जेल से कोर्ट में अन्य कैदियों से अलग एक वाहन में लाया जाए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि जो दवाईयां रतुल पुरी के लिए आवश्यक हैं और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बताई गई हैं, वे उन्हें जेल मेन्युअल के अनुसार उपलब्ध करवाई जाये। रतुल पुरी को अब 17 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।