पाकिस्तान ने भारत से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को दी मंजूरी

इस्लामाबाद, 03 सितंबर - पाकिस्तान सरकार ने भारत से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दे दी है। हालांकि दोनों देशों के संबंध मौजूदा समय में कश्मीर मुद्दे को लेकर काफी तनावपूर्ण हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मंजूरी पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने दी है और इस संबंधी एक आदेश भी जारी किया गया है। बता दें कि धारा 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने पिछले महीने भारत के साथ कूटनीतक संबंधों को घटा दिया था और व्यापारिक संबंधों को भी स्थगित कर दिया था। दोनों देशों बीच व्यापारिक संबंध पुलवामा हमले के बाद ही तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारत ने इस घटना के बाद पाकिस्तान से आयात किये जाने वाले सामान पर 200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगा दी थी।