ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्‍स में खोया बहुमत

लंदन, 03 सितंबर - ब्रेग्जिट पर एक अहम मतदान से पहले एक सांसद के दल-बदल करने के चलते ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्‍स में बहुमत खो दिया है। दरअसल, कंजरवेटिव पार्टी के सांसद फिलिप ली दल-बदल कर यूरोपीय संघ (ईयू) समर्थक लिबरल डेमोक्रेट में शामिल हो गए हैं। लिबरल डेमोक्रेट्स ने एक बयान में कहा, ‘लिबरल डेमोक्रेट्स को यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि ब्रैकनेल सांसद फिलिप ली पार्टी में शामिल हो गए हैं।’ वहीं दल-बदल करने वाले कंजरवेटिव सांसद फिलिप ली का कहना है कि जॉनसन की सरकार ब्रेक्जिट के मुद्दे पर सैद्धांतिक तरीके से आगे नहीं बढ़ रही है और इसलिए इसने कई लोगों के जीवन व जीव‍िका को खतरे में डाल दिया है।