श्रद्धालुओं के लिए पूरे साल खुला रहेगा करतारपुर कॉरिडोर

अमृतसर, 4 सितम्बर - (सुरिन्दर कोछड़) - भारत-पाकिस्तान के आधिकारियों में करतारपुर कॉरिडोर की रूपरेखा के बारे बातचीत के लिए तीसरे दौर की बैठक आज अटारी में हुई। हालांकि इस बैठक दौरान दोनों देशों के अधिकारी करतारपुर कॉरिडोर के लिए किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सके, इस कारण नज़दीकी भविष्य में इस कॉरिडोर पर एक और बैठक होने की संभावना है। फिर भी इस बैठक के दौरान जिन पक्षों पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी, उनमें से एक यह थी कि यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए पूरा साल और सातों दिन खुला रहेगा। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पाबंदियों से बिना वीजा मुक्त यात्रा पर सहमत हो गए। इसके इलावा इस कॉरिडोर द्वारा रोज़मर्रा के  5000 श्रद्धालु गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे। दोनों देश रावी दरिया पर पुल बनाने के लिए भी सहमत हो गए हैं। बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच एक सीधी संचार लाईन स्थापित की जायेगी। श्रद्धालुओं के लिए लंगर और प्रसाद भी मुहैया कराया जायेगा।