ऑटो सैक्टर की मंदी का रियल एस्टेट पर असर

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (इंट): एनॉरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की रिपोर्ट के अनुसार ऑटो सैक्टर में आई मंदी का असर 40 लाख से कम कीमत वाले घरों की खरीद पर देखने को मिल रहा है। पिछले एक साल से ऑटो सैक्टर में बिक्री में कमी देखने को मिल रही है। ऑटो सैक्टर में छाई मंदी से नौकरियां जाने की तलवार लटक रही है। जिसकी वजह से 40 लाख से कम कीमत वाले घर यानी अफोर्डे्रबल हाउसिंग पर खासा असर देखने को मिल रहा है। हाल ही में आए जीडीपी आंकड़ों से ये बात तो साफ हो जाती है कि अर्थव्यवस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए काफी कदम उठाने की ज़रूरत है।