लंदनः ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन के छोटे भाई जो ने मंत्री और सांसद पद से इस्तीफा दिया

लंदन, 5 सितम्बर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): प्रधानमंत्री बौरिस जौहनसन की ब्रैगजिट को लेकर मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही हैं। जहां कल संसद में नो डील (बिना समझौता अलग होना) के प्रस्ताव में सरकार की बुरी तरह हार हुई थी। वहीं देर रात्रि अगले महीने जल्दी चुनाव करवाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पेश किए प्रस्ताव को भी संसद सदस्यों ने ठुकरा दिया है। जल्दी चुनाव करवाने के लिए सत्ताधारी पार्टी को दो तिहाई संसद सदस्यों ने ठुकरा दिया है। जल्दी चुनाव करवाने के लिए सत्ताधारी पार्टी को दो तिहाई संसद सदस्यों के समर्थन की ज़रूरत थी जिसके अनुसार 434 वोटें चाहिए थीं, जबकि सरकार के हक में सिर्फ 298 वोटें ही पड़ीं और विरोध में 56 वोटें पड़ीं, जिस करके सरकार 136 वोटें से हार गई। हार के बाद प्रधानमंत्री बौरिस जौहनसन ने कहा कि लेबर पार्टी ने हार के डर से ऐसा किया है, जबकि विरोधी पक्ष के नेता ने कहा कि जब तक नो डील प्रस्ताव पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता वह समय से पहले चुनाव करवाने का समर्थन नहीं करेंगे।