बटाला फैक्ट्री धमाका : पीड़ितों को मुआवज़ा और दोषियों को मिलेगी सजा - कैप्टन 

बटाला, 6 सितम्बर - (काहलों) - बीते दिनों बटाला की एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके के कारण घायल हुए लोगों का हाल पूछने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह आज बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ बातचीत भी की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मृतकों के वारिसों को 2-2 लाख का मुआवज़ा दिया जायेगा और इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों को बनता लाभ दिया जायेगा। कैप्टन ने यह भी कहा कि नुक्सानी गई इमारतों को भी मुआवज़ा दिया जायेगा। जब पत्रकारों ने कहा कि 2-2 लाख रुपए बहुत कम राशि है तो उन्होंने कहा सरकारी तौर पर नियुक्त की गई माली सहायता ही मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को सजा दी जायेगी।