वर्दियों के लिए 76.96 करोड़ की राशि इस बार स्कूलों में ही आएगी

संगरूर, 6 सितम्बर (धीरज पशौरिया): पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ती सभी 716922 लड़कियों, 82178 बी.पी.एल. लड़के तथा 483537 एस.सी. लड़कों के लिए 600 रूपए प्रति छात्र के हिसाब से 76.96 करोड़ रुपए की राशि इस बार स्कूल प्रमुखों को ही मिलेगी, क्योंकि पिछले वर्ष वर्दियों का काम ठेकेदारों के हवाले करने से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी क्योंकि ठेकेदारों द्वारा सप्लाई की गई वर्दियों की क्वालिटी बहुत ही घटिया थी। जिसका राज्य की अध्यापक जत्थेबंदियों तथा अभिभावकों द्वारा भारी विरोध हुआ था। अध्यापक दल के संरक्षक तेजिन्द्र सिंह संघरेड़ी, प्रांतीय सीनियर उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह वालिया, डी.टी.ढफ के जिला अध्यक्ष बलवीर लौंगोवाल, गर्वनमैं टीचज़र् यूनियन के हरजीत सिंह गलवटी तथा ऐलीमैंटरी टीचज़र् यूनियन के जोतिन्द्र जोती ने सरकार के इस कदम को तो ठीक बताया है परंतु कहा है कि बढ़िया वर्दी देने के लिए यह राशि काफी नहीं है।