पंथक अकाली लहर जत्थेबंदी की हुई अहम मीटिंग

एसएएस नगर, 07 सितंबर - (नरिन्दर सिंह झांमपुर) - पंजाब में अलग-अलग धार्मिक मुद्दों को उजागर करके सामने लाने वाली जत्थेबंदी पंथक अकाली लहर की एक अहम बैठक पूर्व जत्थेदार भाई रणजीत सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा श्री अंब साहिब मोहाली फेज-8 में हुई। इस मौके पर डॉ. सुखविन्दर सिंह रतवाड़ा साहिब और भाई गुरप्रीत सिंह रंधावे वालों ने बताया कि इस बैठक में जिला मोहाली की जत्थेबंदी और पंथक अकाली दल की 201 सदस्यीय  समिति बनाई गई। उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के समीप एक विशाल जलसा किया जा रहा है। उन्होंने समूह संगत से अपील की कि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गुरूधामों और पंथक संगठनों की आजादी के लिए इकठ्ठा हों और अगले रणनीति पड़ाव को आगे चलाने के लिए फतेहगढ़ साहिब में कान्फ्रेंस रखी गई है, जहां  गुरूधामों की आजादी के लिए फैसले किये जाएंगे।