गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा पर आरोप तय

एस. ए. एस. नगर, 8 सितम्बर (जसबीर सिंह जस्सी) : पंजाबी गायक व अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में अदालत द्वारा गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा विरुद्ध आरोप तय कर दिए हैं। 18 सितम्बर को इस मामले में पहली गवाही होनी है व हो सकता है कि गायक गिप्पी ग्रेवाल गवाही दें। उधर इस मामले में पुलिस द्वारा नामज़द किए गए अर्शदीप सिंह व रेनू विरुद्ध फिलहाल पुलिस द्वारा सप्लीमैंटरी चालान अदालत में पेश नहीं किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्शदीप सिंह पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल की सोशल मीडिया पर प्रमोशन का कार्य भी देखता रहा है व उस द्वारा ही गैंगस्टरों को गिप्पी ग्रेवाल का फोन नंबर मुहैया करवाए गए थे। इतना ही नहीं अर्शदीप सिंह अक्सर सभी गैंगस्टरों से व्ट्सअप कालिंग द्वारा बातचीत करता था। रेनू पर आरोप है कि दिलप्रीत बाबा व लक्की ने जब फिरौती मांगने की योजना बनाई थी, उस योजना समय रेनू भी साथ थी। जानकारी के अनुसार थाना फेज़ 8 की पुलिस ने गायक गिप्पी ग्रेवाल से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने की शिकायत के बाद दिलप्रीत बाबा विरुद्ध फिरौती के लिए धमकी देने का मामला दर्ज किया था व साथ ही ज़िला पुलिस प्रभारी द्वारा गिप्पी ग्रेवाल को सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी। अखबारों में गिप्पी ग्रेवाल को धमकी देने सबंधी प्रकाशित हुई खबरों के बाद दिलप्रीत बाबा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर गिप्पी ग्रेवाल को दी धमकी से इन्कार करते हुए कहा कि उसकी गिप्पी ग्रेवाल से कभी बात ही नहीं हुई।