एक्ट लागू न होने पर भी ड्राइविंग लाईसैंस के लिए बढ़ने लगे आवेदन

जालन्धर, 8 सितम्बर (शिव शर्मा): केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया नया मोटर व्हीकल एक्ट पंजाब सरकार ने अभी लागू न करने का फैसला किया है परंतु इस बारे जागरूकता पहले ही आनी शुरू हो गई है और अब 16 वर्ष की आयु वाले नौजवान लड़के व लड़कियां भी ड्राइविंग लाईसैंस बनवाने के लिए जागरूक होने शुरू हो गए हैं। लोगों को लगता है कि चाहे पंजाब सहित अन्य कांग्रेसी राज्यों में सरकारों ने केन्द्र के नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू नहीं किया परंतु कांग्रेस राज्यों में भी अकसर इन ट्रैफिक नियमों को मामूली संशोधन कर लागू कर दिया जाएगा जिस कारण इसलिए पहले ही अब ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रबंध कर लिए जाएं। पंजाब में इस समय आटोमेटिड ड्राइविंग ट्रैक पर आनलाइन ड्राइविंग लाईसैंस बनाए जाते हैं। कार्यालयों में अब लाईसैंस बनाने भी आसान काम नहीं है क्योंकि इस समय पहले ही लाईसैंस बनवाने के लिए पेशगी समय लेने के दो-दो माह का इंतज़ार करना पड़ सकता है। जालन्धर जैसे कुछ ज़िलों में रोज़ाना सुबह 6 बजे 90 के करीब लोगों को पेशगी समय लेने के लिए आनलाइन पेशकश होती है और कुछ मिनटों में 90 पेशगी समय की बुकिंग हो जाती है जिस कारण बाकी लोग केवल लाइनों में ही लगे रह जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि वैसे अब भी लाईसैंस बनाने की प्रक्रिया काफी सख्त कर दी है। यदि किसी ने लाईसैंस के लिए आनलाइन समय लेना है तो यह समय सुबह 10 से सायं 5 बजे तक होना चाहिए। सुबह 6 बजे से लेकर कुछ मिनटों में पेशगी समय कौन बुक करवा लेता है। इस संबंधी ट्रांसपोर्ट विभाग को नई नीति बनानी चाहिए। अधिकतर युवा लड़के-लड़कियां ड्राइविंग लाईसैंस बनाना चाहते हैं परंतु उनके लिए यह प्रक्रिया इतनी सख्त कर दी गई है कि वह खुद पेशगी समय लेना भी चाहें तो उनके पसीने निकल जाते हैं। कई बार तो एजैंटों के ज़रिये तो घर बैठे ही लाईसैंस पहुंच जाते हैं। वैसे लाईसैंस रोज़ाना कम बनने से ट्रांसपोर्ट विभाग का राजस्व कम हुआ है। यदि कोई लाईसैंस बनाना चाहे तो आवेदन देने, तस्वीर खिंचवाने के लिए उसे दो माह से ज्यादा का इंतज़ार करना पड़ेगा। यदि आगामी समय में पंजाब में संशोधित नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो जाता है तो बड़े स्तर पर बिना गेयर वाले स्कूली लड़के-लड़कियों का कैसे ड्राइविंग लाईसैंस बनाए जा सकते हैं।