इनैलो के पांच विधायकों की सदस्यता रद्द

इनैलो
चंडीगढ़, 10 सितम्बर : हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने दलबदल कानून के तहत इनैलो के पांच विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है। इन विधायकों में इनैलो के जेजेपी समर्थक विधायक डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला, दादरी के विधायक राजदीप सिंह फौगाट, उकलाना के विधायक अनूप धानक, नरवाना के विधायक पिरथी सिंह नम्बरदार और इनेलो मेें रहते हुए पहले कांग्रेस में व बाद में भाजपा में शामिल होने वाले फिरोजपुर झिरका के विधायक नसीम अहमद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि ये सभी इनेलो के विधायक थे, लेकिन बाद में इनमें से चार ने जेजेपी की बैठकों में शामिल होना व जेजेपी के लिए जींद उपचुनाव व लोकसभा में प्रचार किया था जबकि नसीम अहमद ने पहले कांग्रेस व बाद में भाजपा ज्वाइन की थी। इन पांचों विधायकों के खिलाफ दलबदल कानून के अंतर्गत इनैलो ने स्पीकर के पास दो याचिकाऐं दायर कर इनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के मांग की थी। हालांकि दलबदल के आरोपों का सामना कर रहे इनेलो के चार विधायकों नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनूप धानक व पिरथी नंबरदार ने पिछले सप्ताह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने इन चारों के इस्तीफे स्वीकार भी कर लिए थे और नसीम अहमद ने पहले इस्तीफा दिए बगैर कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया था और बाद में भाजपा में शामिल होने के वक्त विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था उस समय स्पीकर ने इनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया था। जबकि पिछले सप्ताह स्पीकर ने इन विधायकों के खिलाफ याचिकाओं पर दलबदल मामले में सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इनेलो नेताओं का आरोप था कि चारों विधायक इनैलो से इस्तीफा दिए बगैर ही जजपा के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। इसके चलते पहले इनेलो विधायक बलवान दौलतपुरिया व रामचंद्र कंबोज ने ने स्पीकर के समक्ष याचिका दायर करके चारों विधायकों के खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। बाद में बलवान दौलतपुरिया व रामचंद्र कांबोज भी भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद अभय चौटाला खुद आगे आए और चारों विधायकों के खिलाफ नए सिरे से याचिका दायर की। अभय चौटाला ने चारों विधायकों द्वारा जजपा के मंच पर दिए गए भाषणों की सीडी, समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें स्पीकर को दी थी। अब इनेलो विधायक दल के नेता अभय सिंह चौटाला के साथ सिर्फ दो विधायक लोहारू से ओम प्रकाश बरवा और बरवाला से वेद नारंग बचे हैं। इनेलो ने ही नसीम अहमद के खिलाफ स्पीकर के पास अलग से याचिका डाली थी, जिस पर स्पीकर ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें भी सदस्यता रद्द कर दी है।