5वीं कक्षा का हिंदी पेपर आया सिलेबस से बाहर 

फिरोजपुर, 12 सितंबर - (कुलबीर सिंह सोढ़ी) - पंजाब के प्राईमरी स्कूलों में चल रही सितम्बर महीने की परीक्षाओं में आज 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के उस समय होश उड़ गए जब हिंदी विषय का पेपर सिलेबस से बाहर आ गया। जानकारी के अनुसार 12 नंबर का पेपर उस पाठ में से आया जो आज बच्चों को पढ़ाया ही नहीं गया जबकि विभाग द्वारा जारी हिदायतों में कहा गया था कि सितम्बर माह के पेपरों में अप्रैल से अगस्त महीने का सिलेबस शामिल है। इनमें अप्रैल, मई का सिलेबस 25% और जुलाई, अगस्त का सिलेबस 75 %होगा। सभी अध्यापकों ने इस सिलेबस को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को तैयारी करवाई थी।