रविदास भाईचारे द्वारा आज बंद का आह्वान नहीं : संत हीरा

जालन्धर, 12 सितम्बर (मेजर सिंह): रविदास भाईचारे के धार्मिक व सामाजिक नेताओं ने स्पष्ट किया है कि 13 सितम्बर दिन शुक्रवार को पंजाब बंद का आह्वान नहीं किया गया। पंजाब के रविदास भाईचारे की साधु संत सम्प्रदाय सोसायटी की बैठक 13 सितम्बर को सुबह बंगा नज़दीक गांव भरोमजारा में संत कुलवंत राम के नेतृत्व में बुलाई गई है व इस बैठक में दिल्ली में गिराये रविदास मंदिर का फिर निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष के अगले कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की जाएगी व बाद दोपहर दलित फ्रंट पंजाब द्वारा डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में दिये जा रहे धरने में शामिल होकर अगले कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। यह भी पता लगा है कि पंजाब के समूचे धार्मिक नेताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में रीवियू याचिका डाले जाने की तैयारी हो रही है। मंदिर का निर्माण एक्शन कमेटी के प्रधान संत सतविन्द्र हीरा ने बताया कि वह मंदिर फिर पहली जगह पर बनाए जाने के लिए देश व्यापी लामबंदी के लिए दक्षिणी राज्यों के दौरे ऊपर आए हुए हैं व देश भर में मंदिर पहले निर्मित किये जाने की मांग वाले मांग-पत्र पर एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर करवाने की मुहिम चला रहे हैं।