अक्षय, रणदीप ने सारागढ़ी के बहादुरों को दी श्रद्धांजलि

मुंबई, 12 सितम्बर (एजेंसी) : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा ने गुरुवार को सारागढ़ी दिवस के मौके पर दस हजार अफगानिस्तानी कबायलियों से लड़ने वाले 21 बहादुर सिखों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी साल, अक्षय कुमार ने इस सच्ची घटना के ऊपर ‘केसरी’ नाम की फिल्म बनाई थी, जिसमें सारागढ़ी में हुए इस ऐतिहासिक युद्ध को दिखाया गया था। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।  अक्षय ने लिखा, ‘‘36 सिख रेजिमेंट के उन 21 जवानों को मेरी श्रद्धांजलि, जो अपनी जान की परवाह किए बिना 10,000 अफगानिस्तानी कबायलियों से लड़े।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा बलिदान है, जो हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों पर अंकित हो गया है।’’ सारागढ़ी का युद्ध ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य और अफगानिस्तानी कबायलियों के बीच सितंबर 1897 के तिराह अभियान से पहले लड़ा गया था।