भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी के भाई खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (उपमा डागा पारथ, एजेंसी) : इंटरपोल ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के छोटे भाई नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि धन शोधन के आरोपों पर बेल्जियम के नागरिक नेहल (40) के खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। ईडी ने इस मामले में दायर किए गए आरोप-पत्र में नेहल को नामजद किया है और उस पर सबूतों को नष्ट करने तथा नीरव मोदी की उसके कथित गैरकानूनी कार्यों में ‘जानते बूझते हुए’ मदद करने का आरोप है।