भारत दशकों से राज्य प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है: रामनाथ कोविंद

बर्न, 13 सितम्बर (भाषा) : करचोरी और धनशोधन के आतंकवाद के साथ गहरे संबंधों को रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि भारत और स्विटजरलैंड के बीच कर सूचनाओं का स्वचालित विनिमय ‘बेहद सकारात्मक घटनाक्रम’ है जिससे इस खतरे से निपटने में मदद मिलेगी। फेडरल काउंसिल ऑफ स्विट्ज़रलैंड को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने आतंकवाद के सभी रूपों को नाकाम और बर्बाद करने के वैश्विक प्रयासों का समर्थन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं यह जानकर खुश हूं कि आने वाले हफ्तों में हमारे बीच कर संबंधी सूचनाओं के स्वचालित विनिमय का पहला तंत्र होगा। यह बेहद सकारात्मक घटनाक्रम है। कर चोरी और धनशोधन का आतंकवाद से मज़बूत संबंध है।