पुलिसकर्मी मारपीट मामला : पांच पुलिसकर्मियों को किया गया बर्खास्त - कैप्टन 

अजनाला,14 सितम्बर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - नशे पर नकेल डालने के लिए शुरू की मुहिम के अंतर्गत बीते दिन तरनतारन की पुलिस कस्बा चौगावां में एक संदिग्ध व्यक्ति के घर छापेमारी करने गई, इस दौरान परिवार वालों ने सब इंस्पेक्टर बलदेव से जमकर मारपीट की। इस मामले में आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट  करते हुए कहा कि कल बहुत ही घिनौनी घटना घटी, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। उन्होंने कहा कि एक नारकोटिक्स विभाग की टीम एक गांव में संदिग्ध व्यक्ति के घर छापा मारने गई थी। इस छापेमारी के दौरान घर के लोगों ने छापा मारने गए इंस्पेक्टर को बुरी तरह पीटा। उन्होंने कहा कि इस दौरान वहां  मौजूद एक एएसआई और चार अन्य कर्मी यह सब होता देखते रहे। उन्होंने कहा लोगों की ओर से वर्दी में पुलिसकर्मी से की गई मारपीट अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद पांच पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है और जिन लोगों ने पुलिसकर्मी पर हमला किया था, को इरादा कत्ल के दोष में गिरफ्तार कर लिया गया है।