पाक द्वारा करतारपुर गलियारे के विभागों की ज़िम्मेदारियां तय

अमृतसर, 14 सितम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर खोले जाने वाले करतारपुर गलियारे के लिए पाकिस्तान सरकार के निर्देशों से अलग-अलग विभागों की जिम्मेवारियां तय की गईं। ज़िला नारोवाल में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में राज्य सरकार और संबंधित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की हुई उक्त बैठक में इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टा बोर्ड के चेयरमैन डा. आमिर अहमद, सचिव ताहिर वज़ीर, अतिरिक्त सचिव हज मंत्रालय मोहम्मद दाऊद, फ्रंटीयर वर्कज़र् आर्गेनाइजेशन (एफ.डब्ल्यू.ओ.)  के सैक्टर कमांडर ब्रिगेडियर आसिफ सहित डिप्टी कमिश्नर कस्टम, आई.एस.आई., आई.बी., रेंजर्ज और लाहौर स्पैशल ब्रांच के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।  ‘अजीत समाचार’ के साथ जानकारी सांझी करते हुए बाबर जालन्धरी ने बताया कि बैठक के दौरान यात्रियों को भारतीय टर्मिनल से लेकर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब तक लाने और वापस मुकाम पर छोड़ने की जिम्मेवारी एफ.डब्ल्यू.ओ. की ही ग्लोबल नोबल नामी कंपनी को सौंपी गई. इस कंपनी को टर्र्मिनल की देखभाल और मोहम्मद की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है। यात्रियों के पासपोर्ट की जांच करने उपरांत पासपोर्ट लेकर उनको शहदारी के दस्तावेज देने और गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों से वापिस आते समय पासपोर्ट वापस करने की जिम्मेवारी फैडरल इनवैस्टीगेशन एजैंसी (एफ.आई.ए.), नैशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथारिटी (नादरा) और कस्टम को सौंपी गई है। यात्रा पर रोजाना आने वाले 5000 भारतीय यात्रियों को लंगर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मुहैया करवाएगी। लंगर पर रोजाना 10 लाख रुपये का खर्च आएगा और प्रति यात्री पर 200 रुपये की लागत आने की संभावना है। यात्रियों के रहने, खान-पान और ईलाज सेवाओं की जिम्मेवारी विभाग करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजैंसी ने श्री करतारपुर कोरीडोर के लिए पाक सरकार की ओर से नवम्बर 2019 से पहले-पहले बनते फंड जारी करने के लिए अपील की गई है। एफ.आई.ए. इमीग्रेशन के डायरैक्टर नासिर मोहम्मद सत्ती पी.एस.पी. ने बताया कि उक्त रकम में 40,450,000 रुपये कम्प्यूटर, कैमरों, पासपोर्ट स्कैनर, प्रिंट आइद सामान पर और 21,195,000 रुपये यू.पी.एस., एयर कंडीशनर, दीवार और छत्त वाले पंखे, जनरेटर, माइकोवेव ओवन, साफ पानी वाले कूलरों आदि पर खर्च किए जाएंगे। जबकि श्री करतारपुर कोरीडोर के लिए एफ.आई.ए. के रखे जाने वाले स्टाफ का वेतन पर 14,30,25,144 रुपये सालाना (1,19,18,762 रुपये मासिक) खर्चे जाएंगे।