2 अक्तूबर को लांच की जाने वाली प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान मुहिम के लिए लामबंदी

चंडीगढ़, 14 सितम्बर (अ.स.) : एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक (सिंगल यूज़ प्लास्टिक) से छुटकारे के लिए शुरू की मुहिम का हिस्सा बनते पंजाब सरकार द्वारा राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लामबंदी शुरू की गई है, जिसके तहत 2 अक्तूबर, 2019 को लांच की जाने वाली प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान मुहिम संबंधी लोगों को जागरूक किया जाएगा। पंजाब के मुख्य सचिव कर्ण अवतार सिंह द्वारा आज वातावरण, निकाय विभाग, ग्रामीण विकास व पंचायतों और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की गई और प्लास्टिक कारण दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के तहत व्यापक रणनीति निर्धारित निर्देश दिया गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बैठक दौरान इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों का समर्थन हासिल करने और उनकी शमूलियत यकीनी बनाने संबंधी एक रणनीतिक कार्य योजना तैयार करने संबंधी विचार-विमर्श किया गया।