राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी को फिर से भेजा गया जेल 

चेन्नई, 15 सितम्बर (वार्ता) : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी एस. नलिनी की 51 दिनों की पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद रविवार को वह वेल्लोर सैंट्रल जेल में पुन: आ गई। मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरुवार को सुश्री नलिनी की पैरोल की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद रविवार को वह दोबारा जेल में आ गई। जेल और पुलिस अधिकारी उसे कड़ी सुरक्षा के बीच साथुवाचारी के एक घर से वापस जेल लेकर आए। साथुवाचारी के एक घर में रहकर वह अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रही थी। नलिनी को उसके परिजनों ने विदा किया। नलिनी ने अपनी बेटी की शादी की व्यवस्था के लिए पैरोल की अवधि 15 अक्तूबर तक बढ़ाने की अपील की थी। उसे पहले 25 जुलाई को एक माह का पैरोल दिया गया था जिसे 22 अगस्त को तीन सप्ताह बढ़ाकर 19 सितम्बर तक कर दिया गया था। उसने इस अवधि को 15 अक्तूबर तक करने की याचिका दायर की थी।