कनाडा के तीन शहर विश्व के सबसे बढ़िया शहरों में शामिल

एडमिंटन, 15 सितम्बर (दर्शन सिंह जटाणा): प्राकृतिक की दी दातों पर मानवता के लिए सुविधाएं पूरी करने में कामयाब हुए विश्व के दस शहरों में कनाडा के तीन शहर लगातार अपना स्थान कायम रखने में इस बार फिर सफल हुए हैं और इन दस शहरों में कनाडा के तीन शहर भी आए हैं। वर्णनीय है कि हैल्थ सुरक्षा, सभ्याचार, पर्यावरण, शिक्षा सुविधा व अन्य ढांचे पर नज़र रखते हुए ग्लोबल लिवेबिल्टी इंडैक्स संस्था ने विश्व के 140 शहरों में से सबसे बढ़िया व बुरे शहरों को स्थान दिया है जिसमें कनाडा के तीन शहर इस बार फिर आने के कारण कनाडा के लोग अपने आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं। कनाडा के कैलगरी को 5वां स्थान व वैनकूवर को 6वां व टोरंटो को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। इस दस शहरों में पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया का शहर वीयाना रहा है जहां हर सुविधा पाई गई है और इस शहर को 100 में से 99.1 अंक हासिल हुए हैं व इसके साथ ही आस्ट्रेलिया का शहर मैलबोर्न 100 में से 98.4 नम्बर लेकर दूसरे नम्बर पर आया है। इस लिस्ट में सिडनी तीसरे स्थान पर रहा है जबकि यूरोपियन में पहली बार इकलौता शहर डैनमार्क भी इस लिस्ट में आया है।