विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ग्रीको रोमन में तीन और भारतीय पहलवान बाहर

नूर सुल्तान (कजाखस्तान), 15 सितम्बर (वार्ता): भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में निराशाजनक प्रदर्शन के दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। भारत के तीन और पहलवान कुछ हासिल किये बिना प्रतियोगिता से बाहर हो गए।    मनीष को 67 किग्रा, सुनील कुमार को 87 किग्रा और रवि को 97 किग्रा में हार का सामना करना पड़ा। कल 55 किग्रा में मंजीत, 63 किग्रा में सागर कुमार, 72 किग्रा में योगेश और 82 किग्रा में एशियाई चैंपियनशिप के रजत विजेता हरप्रीत सिंह बाहर हो गए थे। अब तक ग्रीको रोमन पहलवानों में रवि ने ही कुछ अच्छा प्रदर्शन किया और एक मुकाबला जीता। बाकी पहलवान तो एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए। रवि ने 97 किग्रा के पहले राउंड में ताइपे के चेंग हाओ चेन को पहले राउंड में 5-0 से हराया लेकिन प्री क्वार्टरफाइनल में वह चेक गणराज्य के आर्तर ओमारोव से 0-7 से हार गए। ओमारोव के क्वार्टरफाइनल में हार जाने से रवि की रेपचेज में उतरने की उम्मीदें समाप्त हो गयीं।  67 किग्रा में मनीष को बुल्गारिया के डेविड तिहोमिरोव ने एकतरफा अंदाज में पहले राउंड में ही 10-1 से पीट दिया। तिहोमिरोव फिर क्वार्टरफाइनल में हार गए और उनकी हार के साथ मनीष भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। यही स्थिति 87 किग्रा में सुनील कुमार की रही। एशियाई चैंपियनशिप के रजत विजेता सुनील को अमेरिका के जोसफ पैट्रिक ने पहले राउंड में 6-0 से हराया। पैट्रिक फिर प्री क्वार्टरफाइनल में हार गए और उनकी हार के साथ सुनील मुकाबलों से बाहर हो गए। इन तीन पहलवानों की हार के साथ भारत के सात पहलवान ग्रीको रोमन मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।