लोहा बाज़ार में तेज़ी का रुख

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (एजेंसी): पिछले कई महीनों से ऑटो सैक्टर में चल रही मंदी के चलते लोहा बाजार में भी भयंकर मंदे का रुख बना हुआ था। गत सप्ताह बाजार में बिक्री निकलने से सरिया, एंगल, गॉर्डर, चैनल के भाव कच्चे माल में तेजी आने से 300/400 रुपए प्रति टन तैयार माल के भाव में तेजी आ गयी। वहीं कच्चा माल पुरानी स्क्रैप 19500 से बढ़ाकर 20000 रुपए, मैल्टिंग स्क्रैप 20500 रुपए प्रति टन के स्तर पर जा पहुंचे। इंगट का भाव भी बाजार में 500 रुपए बढ़ाकर 30000 रुपए तथा राउंड 34500 रुपए प्रति टन के भाव बिक्री किया गया। तैयार माल कामधेनु सरिया 8-एमएम 600 रुपए बढ़ाकर 47000 रुपए प्रति टन पर पहुंचा दिया। अम्बा शक्ति 500 एसडी 8-एमएम सरिये के भाव भी 40900 रुपए के पूर्वस्तर पर मजबूत रहे। केवीएस टीएमटी 8-एमएम 44300 रुपए से बढ़ाकर 44900 रुपए प्रति टन बोले गये। जयभारत सरिया 8-एमएम साइज के भाव 47300 रुपए के पूर्वस्तर पर मजबूत रहे। अनमोल 500-एसडीबी 8-एमएम 47300 रुपए पर स्थिर रहा। कैपिटल एंगल के भाव 200 रुपए प्रति टन की तेजी दर्ज की गयी। व्यापारियों का कहना था कि पंजाब के गोबिन्दगढ़ में राज्य सरकार द्वारा अवैध तरीके से सट्टेबाजों द्वारा खेले जा रहे खेल के प्रति सख्ती किये जाने से बाजार में इंगट के भाव में अनैतिक तरीके से तेजी-मंदी की जा रही थी, वह अब काफी हद तक राज्य सरकार के हस्तक्षेप से रुक गयी है।