पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया

नई दिल्ली,16 सितंबर - जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। इतना ही नहीं, जिस जगह पर अब्दुल्ला को रखा जायेगा, उसे एक आदेश के द्वारा अस्थाई जेल ऐलान दिया गया है। बता दें कि पीएसए के तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी मुकदमे के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है।