मनरेगा कर्मचारी यूनियन ब्लॉक अजनाला ने हड़ताल कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी 

अजनाला,16 सितम्बर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब में मनरेगा के अधीन पिछले 11-12 साल से अपनी सेवाएं निभा रहे कर्मचारियों की सरकार द्वारा मांगें न मानने के विरोध में आज मनरेगा कर्मचारी यूनियन पंजाब ब्लॉक अजनाला के नेताओं द्वारा स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में ब्लॉक प्रधान दविन्दर सिंह गुझापीर के नेतृत्व में हड़ताल कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। इस मौके पर बोलते हुए प्रधान दविन्दर सिंह गुझापीर और प्रभजोत सिंह अजनाला ने कहा कि मनरेगा कर्मचारी यूनियन की ओर से उनकी सेवाओं को पंचायत विभाग में मर्ज करके पक्के करने की मांग को लेकर सरकार के पास जोरदार ढंग से अपनी मांग उठाई जाती रही है परन्तु विभाग द्वारा पक्के करने का केस दो बार कार्मिक विभाग को भेजा जा चुका है परन्तु सरकार की तरफ से पैसों की कमी का बहाना बनाकर केस वापस कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य समिति के लिये  फैसले के अनुसार 18 सितम्बर तक ब्लॉक स्तर पर धरने देने के उपरांत 19 और 20 सितम्बर को जिला स्तर पर धरने दिए जायेंगे।