550वें प्रकाश पर्व से एक दिन पहले खुल जायेगा करतारपुर का रास्ता 

डेरा बाबा नानक,16 सितम्बर - गृह मंत्रालय की एक टीम की ओर से आज डेरा बाबा नानक में पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब तक बनाये जा रहे रास्ते का निरीक्षण किया गया। इस संबंधी जानकारी देते गृह  मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव गोविन्द मोहन ने बताया कि भारत की ओर से करतारपुर रास्ते का काम समय से पहले मुकम्मल हो जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि करतारपुर रास्ता 11 नवंबर को यानि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से एक दिन पहले खुल जायेगा। मोहन ने कहा कि करतारपुर रास्ते में तीन कार्य हैं जो भारत के हिस्से में हैं। पहले कार्य गुरदासपुर-बटाला हाईवे से सरहद बिंदु तक 3.5 किलोमीटर का अतिरिक्त हाईवे बनाना है। इसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इसको 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। दूसरा कार्य यात्री टर्मिनल बिल्डिंग का है, जिसका काम चल रहा है। इस भवन में करतारपुर की ओर जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए इमीग्रेशन और अन्य सहूलतें होंगी।