सऊदी के तेल संयंत्रों परहमले के बाद कच्चे तेल में उछाल, शेयर बाज़ार लुढ़का

मुंबई 16 सितम्बर (वार्ता) : सऊदी अरब में कच्चे तेल के दो संयंत्रों पर ड्रोनों से किए गए हमले तथा उसके बाद अमरीका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के कारण सोमवार को कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा करीब 20 प्रतिशत उछल गया व घरेलू शेयर बाज़ार गिरावट में आ गए। वहीं पैट्रोल के दाम 7 रुपए तक बढ़ने की संभावना है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 261.68 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट में 37,123.31 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत टूटकर 11,003.50 अंक पर आ गया। सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के खुरैस और अबकैक स्थित तेल संयंत्रों पर शनिवार को ड्रोन से हमले किए गए थे जिससे वहां आग लग गई थी। इससे वहां प्रतिदिन 57 लाख बैरल का उत्पादन ठप पड़ गया है जो सऊदी अरब के कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत तथा वैश्विक उत्पादन का पांच प्रतिशत है। हमले के बाद सोमवार को बाज़ार खुलने पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा करीब 20 प्रतिशत तक उछल गया, हालांकि बाद में इसकी उछाल पर कुछ लगाम लगा।