तरनतारन धमाके के सात दोषियों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया 

तरनतारन, 17 सितम्बर - तरनतारन बम धमाके के सात दोषियों को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने सभी दोषियों को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। वहीं अबतक की जांच में पुलिस की ओर से 32 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इनमें से सात लोगों के संबंध धमाके की इस घटना के साथ सीधे तौर पर जुड़ा बताया जा रहा हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह दोषी पंजाब में बड़ा धमाका करना चाहते थे और इस संबंधी उनको विदेशों से फंडिंग मिल रही थी। इस संबंधी डीएसपी गोइंदवाल साहिब रविन्दरपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस ने दोषियों को पांच दिनों का रिमांड दिया है। रिमांड के दौरान उनसे और कईं बड़े खुलासे हो सकते हैं।