भारत व दक्षिणी अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच मोहाली में आज

एस. ए. एस. नगर, 17 सितम्बर (ज्योति सिंगला): भारत व दक्षिणी अफ्रीका बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा क्रिकेट मैच आज बुधवार को स्थानीय फेज़-9 स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सायं 7 बजे से खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज़ का धर्मशाला में होने वाला प्रथम मैच भारी बरसात के चलते रद्द होने कारण दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए सीरीज़ पर बढ़त बनाने के लिए जोर अजमाइश करेंगी। आज दोनों टीमों ने जीत को यकीनी बनाने के लिए पीसीए स्टेडियम पहुंच कर नैट अभ्यास किया।विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक अभ्यास किया। भारतीय टीम ने नैट अभियास दौरान खूब पसीना बहाया और अपने कोच के साथ मैच जीतने संबंधी रणनीति तैयार की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ समय फुटबाल खेल कर अपना मनोरंजन किया। इस दौरान भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने प्रैस कान्फ्रेंस दौरान कहा कि इस मैच से पूर्व वह तकनीक पर अधिक ध्यान रख रहे हैं। खिलाड़ी को अपना खेल प्लैन सही ढंग के साथ देखना होता है। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को डर मुक्त क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया है, लेकिन खिलाड़ी बेफिक्र नहीं हो सकते।  इसी तरह दक्षिणी अफरीका की टीम ने कप्तान कुइंटन डी कौक की अगुवाई में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नैट अभ्यास किया। इस दौरान दक्षिणी अफ्रीका की टीम ने पिच का मुआयना किया और मैदान का चक्कर लगाने पश्चात अपने कोच के साथ मैच जीतने संबंधी गुर सांझे किए।