550वें प्रकाश पर्व समारोहों को मनाने संबंधी तालमेल कमेटी की हुई बैठक

अमृतसर, 17 सितंबर (राजेश कुमार) : श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोहों को संयुक्त तौर पर मनाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों अनुसार आज शिरोमणि कमेटी तथा पंजाब सरकार की तालमेल कमेटी की बैठक शिरोमणि कमेटी कार्यालय में हुई।
 बैठक में शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल सहित वरिष्ठ सदस्य जत्थेदार तोता सिंह, बीबी जगीर कौर, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह तथा पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, भगवंत पाल सिंह सच्चर तथा संयुक्त प्रतिनिधि के तौर पर बाबा निहाल सिंह हरियां वेलां के प्रतिनिधि बाबा नौरंग सिंह शामिल हुए।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि 550वें प्रकाश पर्व समारोहों को मनाने संबंधी आज शिरोमणि कमेटी व पंजाब सरकार द्वारा संयुक्त तौर पर विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरू जी की सांझीवालता के संदेश को दुनिया भर में पहुँचाने के लिए दोनों पक्ष ही वचनबद्ध हैं। उन्होंने नुमाइंदे भेजने के लिए पंजाब सरकार  का धन्यवाद भी किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि बैठक में हुए विचार विमर्श को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ सांझा किया जायेगा। मुख्यमंत्री से बैठक के बाद आगामी दिनों में प्रोग्रामों संबंधी रूप रेखा बताई जायेगी। इस दौरान भाई लौंगोवाल ने रंधावा तथा भगवंत पाल सिंह सच्चर को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अंतरिंग सदस्य भाई मनजीत सिंह, मैंबर भाई राम सिंह, सचिव बलजिंदर सिंह, महिन्दर सिंह, मनजीत सिंह, सुखदेव सिंह, सुखमिंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।