हैदराबाद (तेलंगाना) से बिदर (कर्नाटका) के लिए पुष्प वर्षा के साथ रवाना हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन

अमृतसर, 17 सितम्बर (अ.स.): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से 1 अगस्त से आरम्भ किया गया अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन गुरुद्वारा ब्रह्मबाला साहिब सिख छावनी हैदराबाद से गुरुद्वारा श्री नानक झीरा साहिब बिदर (कर्नाटक) के लिए पुष्पवर्षा के साथ रवाना हुआ। इससे पूर्व गत रात्रि इस नगर कीर्तन का हैदराबाद पहुंचने पर स्थानीय सिख संगत ने भव्य स्वागत किया। खूबसूरत स्वागती  गेट व सुंदर लड़ियां लगाई गईं और दीपमाला की गई। हैदराबाद से बिदर के लिए रवाना होने से पूर्व धार्मिक दीवान सजाए गए, जिनमें भी स्थानीय संगत ने भारी संख्या में शमूलियत की। शिरोमणि कमेटी के अतिरिक्त सचिव प्रताप सिंह ने शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष द्वारा तेलंगाना की संगत को श्री गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक प्रकाशोत्सव मौके सुलतानपुर लोधी में होने वाले समागमों में शमूलियत का निमंत्रण दिया।
आज बिदर से श्री हजूर साहिब के लिए रवाना होगा नगर कीर्तन :शिरोमणि कमेटी के सचिव मनजीत सिंह बाठ के अनुसार नगर कीर्तन कल 18 सितम्बर को सुबह बिदर से तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब में रवाना होगा।