नाभा की जेल में भिड़े कैदी और गैंगस्टर

नाभा, 17 सितम्बर (अ.स.): नाभा कड़ी सुरक्षा जेल में 3 गैंगस्टरों शरनजीत शरनी, रूपा एवं जग्गा द्वारा कैदी करमजीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह की मारपीट की गई जिसके पश्चात करमजीत की हालत गंभीर देखते उसको नाभा के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां बातचीत दौरान करमजीत ने बताया कि चिट्टे नशे की राशि को लेकर दो गुटों का आपस में झगड़ा था। चिट्टे नशे की 8 लाख रुपए की राशि का सौदा हुआ था जिसमें से 4 लाख रुपए शेष थे जिसको लेकर दोनों गुट आपस में झगड़ पड़े। उनको छुड़वाने के समय गैंगस्टरों ने मुझे भी अपनी चपेट में ले लिया और ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की उपस्थिति में मेरी बुरी तरह मारपीट की यहीं बस नहीं बल्कि पास ही खड़े कर्मचारी के पास से लाठी छीकर मेरे सिर में मारा गया जिस कारण मेरे 15 के करीब टांके लगे हैं, पास खड़े कर्मचारी मेरे साथ होती नाजायज मारपीट देखते रहे परन्तु उनके द्वारा मुझे नहीं छुड़वाया गया। करमजीत ने बताया कि जेल में खुलेआम चिट्टे सहित अन्य नशों की बिक्री चल रही है। शरनजीत शरनी 20 नम्बर बंद हाते चक्की में से 3 नम्बर हाते में जाकर लड़ पड़ा है जबकि 20 नम्बर हाता चक्की नहीं खोली जा सकती। मिलीभगत से सारा कारोबार भीतरखाते चल रहा है। जेल सुपरिटैंडैंट रमनदीप सिंह ने नशे की बिक्री सम्बन्धी करमजीत द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताया।