सुप्रीम कोर्ट को मिले 4 नये जज, चार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मिली प्रोन्नति

नई दिल्ली,18 सितंबर - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। देर शाम जारी आदेश के तहत राजस्थान, हरियाणा, केरल और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसमें जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस एस रविन्द्र भट्ट, जस्टिस वी. राम सुब्रमण्यन और जस्टिस हृषिकेश रॉय शामिल हैं। नए जजों की नियुक्ति के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है। ये संख्या सुप्रीम कोर्ट की क्षमता के मुताबिक है और पहली बार ये सबसे अधिक संख्या है। हाल ही में संसद ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की क्षमता 31 से बढाकर 34 की थी। आपको बता दें कि सभी नए जज सोमवार को शपथ लेंगे।