दायकिन ने 16,400 रुपए का स्प्लिट ए.सी.लांच किया

जालन्धर, 18 सितम्बर (अ.स.): दायकिन एयर-कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (डीएआईपीएल) ने दायकिन की 95वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 16,400 रुपए प्लस टैक्स का स्प्लिट एयर कंडीशनर लांच किया है, जिसकी संकल्पना और निर्माण भारत में ही स्वदेशी तकनीक से किया गया है। ऑफर किए गए स्पैशल प्राइस में पाइपिंग किट और इंस्टॉलेशन चार्जेस शामिल नहीं किए गए हैं। इस नए जीटीएल 28 थ्री स्टार नॉन इन्वर्टर ए.सी. की विशेषता यह है कि 3.5 एम्पेयर से भी कम बिजली पर चलता है, जोकि आपके घर में हेयर ड्रायर या माइक्रोवेव को आपरेट करने पर खर्च होने वाली बिजली से भी कम है, इस नाते यह भारत की हीटिंग, वेन्टीलेशन और एयर-कंडीशनिंग इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की योग्यता रखता है। एम.डी. और सीईओ दायकिन इंडिया, मैम्बर आफ द बोर्ड तथा रीजनल जनरल मैनेजर, ए.सी. बिजनैस, भारत और पूर्वी अफ्रीका, दायकिन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, के.जे. जावा ने बताया कि दायकिन में हमारे पास मेक इन इंडिया प्रोडक्ट के लिए विज़न है, जिसे प्रत्येक भारतीय की ज़रूरतें पूरी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।