हीरो साइकिल ने जापान की यामाहा मोटर कम्पनी के साथ मिल ‘लैक्ट्रो ई-साइकिल पावर्ड’ मार्किट में उतारी

लुधियाना, 18 सितम्बर (पुनीत बावा) : देश की प्रसिद्ध साइकिल कम्पनियाें में से अग्रणी हीरो साइकिल कम्पनी द्वारा जापान की यामाहा कम्पनी के साथ मिलकर भारतीय मार्किट में ‘लैक्ट्रो ई-साइकिल पावर्ड’ उतारी गई है, जिससे भारत में ई-साइकिल के क्षेत्र में एक क्रांति आने की उम्मीद है।  ई-साइकिल भारतीय बाज़ार में उतारने वाली हीरो साइकिल देश की पहली कम्पनी बन गई है। यह प्रकटावा हीरो मोटर्स कम्पनी एच.एम.सी. के चेयरमैन-कम-प्रबंधक निर्देशक पंकज एम. मुंजाल ने किया। उन्होंने कहा कि हीरो साइकिल द्वारा साइकिल की सवारी करने वाले भारतीयों को विश्वस्तरीय ई-साइकिल देने का अपना वादा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यामाहा की विश्वस्तरीय तकनीक व भारतीय हीरो साइकिल की ई-लैक्ट्रो भारत के लोगों को हर पक्ष से संतुष्ट करेगी। उन्होंने कहा कि उत्पादों की मार्किटिंग, बिक्री व वितरण की ज़िम्मेवारी मित्सुई कम्पनी द्वारा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-साइकिल का उत्पादन हीरो साइकिल के गाजियाबाद प्लांट में किया जाएगा। यामाहा मोटर लिमिटेड कम्पनी के कार्यकारी अधिकारी हिरो उकीत ओटा ने कहा कि जो लैक्ट्रो ई-साइकिल पावर्ड भारतीय मार्किट में उतारी गई है, यह अपने आपमें पहला उत्पाद है। इस अवसर पर कम्पनी के निर्देशक आदित्य मुंजाल भी मौजूद थे।