यमन ने ‘चेतावनी देने के लिए’ सऊदी तेल संयंत्रों पर हमला किया : रूहानी 

तेहरान, 18 सितम्बर (एजैंसी) : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के तेल संयंत्र पर हमला एक चेतावनी देने के लिए किया। रूहानी ने कहा कि इस हमले के जरिए यमन (के हूती विद्रोहियों) ने यह चेतावनी दी कि उसके युद्धग्रस्त देश (यमन) में अमरीका समर्थित सऊदी अरब के हस्तक्षेप के जवाब में बड़ा युद्ध हो सकता है। रूहानी ने एक कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि यमनियों... किसी अस्पताल को निशाना नहीं बनाया, उन्होंने किसी स्कूल को निशाना नहीं बनाया, उन्होंने सना बाज़ार को निशाना नहीं बनाया। उन्होंने आपको चेतावनी देने के लिए केवल एक औद्योगिक केंद्र को निशाना बनाया। उन्होंने अमरीकी हथियारों पर अरबों डॉलर खर्च करने वाले सऊदी अरब के शासकों को संभवत: संबोधित करते हुए कहा कि इस चेतावनी से सबक सीखें और विचार करें कि क्षेत्र में युद्ध हो सकता है।