डीआरडीओ ने मिसाइल 'अस्त्र' का 5 बार किया सफल परीक्षण 

नई दिल्ली,19 सितम्बर - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'अस्त्र' का 5 बार सफल परीक्षण किया है। 2 दिन पहले अस्त्र मिसाइल के परीक्षण की खबर आई थी,  इस मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर तक है। हवा से हवा में मार करने वाली 'अस्त्र' मिसाइल पूरी तरह से देश में बनी है और रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान संगठन ने इसे तैयार किया है।