पंजाब में एड्स पीड़ितों की संख्या में हो रही हैरानीजनक वृद्धि

बरेटा, 19 सितम्बर (अ.स.): पंजाब में कैंसर के बाद एड्स की बीमारी बड़े स्तर पर पांव फैला रही है। इस बीमारी की जड़ का ज़िम्मेवार कोई और नहीं बल्कि मनुष्य द्वारा पैदा किया गया वायरस ही है। एकत्रित की जानकारी के अनुसार इस समय इस बीमारी की चपेट में हज़ारों व्यक्ति आ चुके हैं जिसमें महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है। यदि पूरे भारत में एच.आई.वी. पीड़ितों की बात करें तो जुलाई 2019 तक 21 लाख 40 हज़ार मरीज़ पाए गए हैं। इसके बाद पंजाब राज्य पर नज़र डाली जाए तो इससे बीमार पीड़ितों की संख्या जुलाई 2019 तक 69 लाख के लगभग चैकअप किए व्यक्तियों में से यह संख्या 75 हज़ार से पार कर गई है जिसमें से ज़िला अमृतसर में चैक किए 855948 में से 16619 व्यक्तियों के टैस्ट पाजिटिव पाए गए जिनकी दर 1.94 प्रतिशत बनती है। यदि मालवे ज़िलों का ज़िक्र करें तो ज़िला बरनाला में टैस्ट किए 139825 में से 812, ज़िला बठिंडा में  353880 में से 3286, फरीदकोट में 174640 में से 2812, फतेहगढ़ साहिब में 134783 में से 823, फाज़िल्का में 125381 में से 699, फिरोज़पुर में 210206 में से 2981, मानसा में 184567 में से 990, लुधियाना 963831 में से 8949, मोगा में 180402 में से 2367, मोहाली में 301823 में से 1041, संगरूर 342723 में से 1857, पटियाला 541448 में से 7769 व मुक्तसर साहिब में 164861 में से 926 व्यक्तियों के टैस्ट पाजिटिव पाए गए। इस तरह पंजाब के दूसरे ज़िलों में भी मरीज़ों की संख्या चिंताजनक है। एन.जी.ओ. चला रहे अमृतपाल सिंह ने सरकार से मांग की कि जिस तरह कैंसर पीड़ितों के इलाज के समय मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है उसी तरह एड्स पीड़ितों को भी मुफ्त सफर की सुविधा दी जाए।