1600 अंकों की बढ़त के साथ 37,767.13 पर पहुंचा सेंसेक्स

नई दिल्ली, 20 सितंबर - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कंपनियों को बड़ी टैक्स छूट देने के ऐलान के बाद शेयर बाजार में बड़ा उछाल आया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (11:30 AM) 1300 अंक उछलकर 37,379 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाल प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 370 अंक की तेजी के साथ 11,074 पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव किया है। ये घरेलू कंपनियों और नई कंपनियों के लिए है। इसको अध्यादेश के जरिए किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा। इसक साथ ही मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स घटेगा।