करतारपुर गलियारे बारे आगामी 10 दिनों में हो सकती है आखिरी द्विपक्षीय बैठक

अमृतसर, 20 सितम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : करतारपुर कोरीडोर के साथ संबंधित  तकनीकी मुद्दों की रूप रेखा को अंतिम रूप देना और इस बारे में खरड़ा समझौते पर विचार करने के लिए चौथी और आखिरी बाइलैट्रल (दुव्वली) बैठक आगामी 10 दिनों में पाकिस्तान की ओर से बाघा सीमा पर होने की संभावना जताई जा रही है। अटारी के जे.सी.पी. कांफ्रैंस हाल में हुई पिछली बैठक के बाद वाघा सीमा पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ बातचीत करते पाक विदेश दफतर के प्रवक्ता डा. मोहम्मद फैसल ने कहा था कि पाक पक्ष की ओर से बैठक में काफी लचीलापन दिखाया गया है और हमें उम्मीद है कि अगर भारत भी थोड़ी लचीलापन दिखाए तो गलियारे बारे सभी मतभेद हल जो सकते हैं। एफ.ओ. के प्रवक्ता ने यह भी कहा था कि 3-4 नुक्तों को छोड़ कर भारत और पाकिस्तान गलियारे को खोलने के लिए खरड़ा समझौते पर लगभग समहत हो गए हैं। इसके अलावा पाक ने बकाया मुद्दों को सुलझाने के लिए सीमा के पाकिस्तान की ओर से भारतीय पक्ष को अंतिम बैठक के लिए निमंत्रण दिया था और यह भी विश्वास जताया था कि जल्दी ही बाकी मुद्दे भी सुलझा लिए जाएंगे। गलियारे से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों को जाने वाले सिख श्रद्धालुओं की ओर से प्रति यात्री पाकिस्तान ने 20 डॉलर (लगभग 1400 भारतीय रुपए) की यात्रा सेवा फीस लेने की बात कही थी, जबकि भारत द्वारा मांग की गई जा रही है कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों को जाने के लिए यात्रियों से कोई फीस न ली जाए। सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार वाघा में होने वाली अगली बैठक में पाक द्वारा यात्री फीस को कम किया जा सकता है।