फरीदकोट:बाबा फरीद जी के आगमन के अवसर पर अलौकिक नगर कीर्तन शुरू देखें

फरीदकोट, 23 सितम्बर (जसवंत सिंह पुरबा): 12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद जी का आगमन पर्व जोकि फरीदकोट में 18 से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा, के 6वें दिन सरबत के भले के लिए विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। यह नगर कीर्तन गुरूद्वारा चिल्ला बाबा फरीद से शुरू होकर पाँच प्यारों की अगुवाई में भारी संगत के साथ गुरुद्वारा माई गोदड़ी साहिब पहँुचा। नगर कीर्तन में हज़ारों की संख्या में संगत ने विभिन्न वाहनों पर लगे लाऊड स्पीकरों द्वारा बाबा फरीद जी की इलाही बाणी का गुणगान किया। नगर कीर्तन में शामिल एक विशेष वाहन पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की पालकी को फूलों से सजाया गया। रास्ते के दोनों तरफ संगत ने फूलों की बारिश कर शीश झुकाया। इस दौरान सारे रास्ते संगत द्वारा नगर कीर्तन के आगे आगे चल कर पूरे रास्ते की सफाई की सेवा की गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रास्ते में चाय, मिठाई, फल, रोटी दाल और कई प्रकार के लंगर लगाए। बाबा फरीद जी की बाणी का स्मरण करता हुआ यह नगर कीर्तन रास्ते में डिप्टी कमिशनर निवास के पास पहुँचा जहां पर डिप्टी कमिशनर कुमार सौरभ राज ने अपने परिवार समेत श्री गुरू गं्रथ साहिब के स्वरूप पर रुमाला भेंट किया व नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। यह नगर कीर्तन शहर के मुख्य रास्तों व चौकों से होता हुआ गुरूद्वारा माई गोदड़ी साहिब में पहुुंचा जहां इसने विशाल धार्मिक दीवान का रूप धारण कर लिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध रागी जत्थों ने अपने मनोहर कीर्तन द्वारा निहाल किया।