जलवायु परिवर्तन पर व्यवहार में बदलाव के जनांदोलन की जरूरत - पीएम मोदी

न्यूयॉर्क, 23 सितम्बर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयासों को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने और व्यवहार में बदलाव का विश्वव्यापी आंदोलन शुरू करने की जरूरत है। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौती से निपटने के लिए उस तरह के कदम नहीं उठाये गये जितनी जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए समग्र दृष्टि, शिक्षा, जीवनस्तर, दर्शन और व्यवहार में बदलाव लाने के लिए एक विश्वव्यापी आंदोलन शुरू करने की जरूरत है।