संगत के लिए तोहफा - दिल्ली-लोहियां खास 'इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन' 4 अक्तूबर से चलेगी 

लोहियां खास, 23 सितम्बर (गुरपाल सिंह शताबगढ़): सुल्तानपुर लोधी में विश्व स्तर पर 12 नवम्बर को मनाए जा रहे ‘पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व’ को मनाने के लिए दूर-दूर से आने वाली संगत में उस समय खुशी की लहर दौड़ जाएगी जब 4 अक्तूबर से ‘इंटरसिटी सुपर फास्ट रेलगाड़ी’ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लोहियां खास (जंक्शन) स्टेशन तक दौड़ना शुरू कर देगी। जानकारी देते हुए रेलवे के विवेक शर्मा सीनियर डिवीज़नल कमर्शियल मैनेजर फिरोजपुर और जसवंत सिंह कमर्शियल इंस्पैक्टर फिरोज़पुर ने बताया कि 4 अक्तूबर से चलने वाली इंटरसिटी सुपरफास्ट रेलगाड़ी सोमवार और शनिवार को छोड़ कर सप्ताह के बाकी 5 दिन चलेगी, जो दिल्ली से प्रात: 7 बजे चल कर दोपहर 2.55 बजे लोहियां खास (जालन्धर) में पहुंचेगी और लोहियां खास से शाम 3.35 से चलकर रात 11.35 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन से आरम्भ हुई यह गाड़ी नं. 22479, शकूर बस्ती स्टेशन, बहादरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना, संगरूर, धूरी, लुधियाना, जालन्धर, सुल्तानपुर लोधी से लोहियां खास (जंक्शन) स्टेशन पर रुका करेगी। इसी तरह लोहियां से वापसी के लिए यह गाड़ी नं. 22480 नई दिल्ली जाते समय इन्हीं रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी रुकेगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि इस रेलगाड़ी के लिए इंटरनैट द्वारा आनलाईन और रेलवे के रिज़र्वेशन काऊंटरों से टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोहियां खास  रेलवे स्टेशन के लिए रिज़र्वेशन काऊंटर को मंजूरी भी मिल गई जो एक दो दिन से काम करना आरम्भ कर देगा।  जानकारी मुताबिक इस गाड़ी में जहां 13 डिब्बे सैकेंड क्लास कोच (लोहियां से नई दिल्ली किराया 155 रुपए टिकट), सैकेंड क्लास सिटिंग रिज़र्वेशन (170 रुपए टिकट) होंगे वहीं 1 डिब्बा ए.सी. चेयरकार कोच (610 रुपए टिकट) के साथ गाड़ी चला करेगी।