महंगाई की मार- सब्ज़ियों के भाव आसमान चढ़े, लोगों का रुख दालों की तरफ


रामामंडी, 24 सितम्बर (अ.स.) : बेशक रोटी, कपड़ा और मकान तीनों चीज़ें प्रत्येक व्यक्ति को मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, परंतु तीनों चीज़ों पर सरकार का कोई कंट्रोल न होने के कारण गरीब लोग उक्त तीनों चीज़ें से दूर हो रहे हैं। इन बातों का प्रकटावा शिवसेना हिन्दोस्तान के प्रदेश संगठन सचिव सुशील कुमार ज़िंदल ने किया। उन्होंने कहा कि जहां सब्ज़ियों के भाव आसमान को छू रहे हैं, वहीं सब्ज़ियां खरीदने में लाचार हुए लोगों ने अपना रुख अब दालों की तरफ कर लिया है। 
सब्ज़ी बाज़ार में अदरक 200 रुपए, लहसुन 200 रुपए, नींबू 160 रुपए, चने 60 रुपए, तोरी 50 रुपए, अरबी 60 रुपए, भिंडी 60 रुपए, गोभी 70 रुपए, हरी मिर्च 60 रुपए, आलू 20 रुपए, टमाटर 50 रुपए और सबसे ज़रूरी प्याज 60 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। जिसको देखते हुए लोग सब्ज़ी तो क्या प्याज-टमाटरों की चटनी भी पीस कर खाने से वंचित हो गए हैं।