कैप्टन के सलाहकारों को अयोग्य ठहराने हेतु राज्यपाल से मिला ‘आप’ का प्रतिनिधिमंडल

चंडीगढ़, 25 सितम्बर (अजायब सिंह औजला): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा 6 विधायकों को सलाहकार लगाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) का प्रतिनिधिमंडल हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर को मिला और विधायक होने के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री के रुतबे वाला लाभ का पद (आफिस आ़फ प्रोफिट) लेने के कारण इन 6 विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने की मांग की। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने किसान नेता मनजीत सिंह धनेर की सज़ा माफी की भी मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल में विरोधी गुट के नेता हरपाल सिंह चीमा, विधायक कुलतार सिंह संधवा, प्रिंसीपल बुद्ध राम, जय किशन सिंह रोड़ी, कुलवंत सिंह पंडोरी, मनजीत सिंह बिलासपुर, मीत हेयर (सभी विधायक), कुलदीप सिंह धालीवाल, बलजिंदर सिंह चौंदा कोर कमेटी सदस्य, दलबीर सिंह ढिल्लों कोर कमेटी सदस्य, हरचंद सिंह बरसट, मनजीत सिंह सिद्धू कोर कमेटी सदस्य और मास्टर प्रेम कुमार, गुरविंदर सिंह भी मौजूद थे।