अबोहर की एक ऑयल फैक्ट्री में गैस चढ़ने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

अबोहर, 26 सितम्बर (संदीप सोखल ) : स्थानीय आलमगढ़ रोड स्थित फोकल प्वाईंट के निकट बनी एक काले तेल की शोधक फैक्टरी के टैंक में सफाई करने उतरे तीन कर्मचारी गैस चढ़ने से अंदर ही बेसुध हो गए। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें टैंकों से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कई घंटों तक उनके बाहर न निकलने पर सेना की मदद लेनी पड़ी। जिनके द्वारा बाद दोपहर कर्मचारियों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गुरसेवक आयल इंडस्ट्री में काम करने वाले ढाणी विशेषरनाथ निवासी हैप्पी पुत्र बूटा सिंह (25), बिहार निवासी धोनी (25) और हरियाणा निवासी बद्रीनाथ आज सुबह करीब 11 बजे फैक्टरी के खाली टैंक में सफाई करने उतरे और गैस चढने से अंदर ही बेहोश हो गए। कई घंटों तक जब वह बाहर नहीं निकले तो अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की। उनको बाहर निकालने के चक्कर में ढाणी विशेषरनाथ निवासी गुरजीत सुपुत्र सुक्खा भी बोहोश हो गया।  इधर, सूचना मिलते ही एसडीएम पूनम सिंह, एसपी मनजीत सिंह, डीएसपी संदीप कुमार, थाना प्रभारी सुनील कुमार, दमकल गाडी, एम्बूलेंस, पुलिस टीमें, मार्किट कमेटी एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टैंक में बेसुध पडे कर्मचारियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। कर्मचारियों को बाहर आता न देख प्रशासन द्वारा सेना की एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जिन्होंने इलैक्ट्रोनिक कैमरों की सहायता से टैंक में गिरे कर्मचारियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। शाम करीब साढ़े 4 बजे के बाद इन कर्मचारियों को एक एक करके बाहर निकाला गया, जिनकी हालत खराब होने के चलते साथ के साथ अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इधर एसडीएम पूनम सिंह ने टैंक में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने पर सेना टीम का धन्यवाद किया। सूचना मिलते ही फैक्ट्ररी संचालक शेर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी।